Home खास खबर India vs Australia: एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम  ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

India vs Australia: एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम  ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

7 second read
Comments Off on India vs Australia: एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम  ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती
0
400

India vs Australia: एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम  ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती. इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने जहां मेहमान टीम इंडिया की जमकर तारीफ की, वहीं मेजबान टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई.

 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत में से एक करार दिया. एडिलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती. ‘द आस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया. इसने कहा, ‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया.’

फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, “अगर आप सदमे में हैं तो घबराइये मत, आप अकेले नहीं हैं. भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक.’ वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘इंडियन समर. गाबा में जीत का सिलसिला टूटा. भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की.’

डेली टेलीग्राफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर प्रहार करते हुए हेडलाइन लिखा, ‘न कोई बहाना, न जवाब: ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त’. वहीं सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया.

network18 source

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…