Home खेल जगत आईपीएल में खेलने से बेहतर हरफनमौला बना सैम कुरेन, कहा थोर्पे ने

आईपीएल में खेलने से बेहतर हरफनमौला बना सैम कुरेन, कहा थोर्पे ने

0 second read
Comments Off on आईपीएल में खेलने से बेहतर हरफनमौला बना सैम कुरेन, कहा थोर्पे ने
0
196
images 22 1

आईपीएल में खेलने से बेहतर हरफनमौला बना सैम कुरेन, कहा थोर्पे ने

लंदन, तीन जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के कार्यवाहक मुख्य कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में भारी दबाव के बीच मैच खेलने के कारण हरफनमौला सैम कुरेन सीमित ओवरों में बेहतर हरफनमौला बनकर उभरे हैं ।

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले 23 वर्ष के कुरेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 48 रन देकर पांच विकेट लिये ।

थोर्प ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है किआ ईपीएल खेलने से उसे काफी फायदा हुआ ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में उसे भारी दबाव के बीच खेलने का मौका मिला जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर सका । वह आक्रामक बल्लेबाज पहले से था लेकिन अब और निखर गया है । आईपीएल में उसने अहम मौकों पर गेंदबबाजी की । उस पर दबाव रहा लेकिन उसने अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की जगह श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड के कोच की भूमिका निभा रहे थोर्प ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम में अपनी जगह बनाने के लिये उसे चुनौती का सामना करना पड़ा । यहां भी उस पर दबाव बना जो बुरी बात नहीं है। वह काफी प्रतिस्पर्धी है और हम उसके कैरियर के शुरूआती दिनों से देख रहे हैं । हम चाहते हैं कि वह और बेहतर होता जाये ।’’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…