
रिपोर्ट- विकास कुमार जिला मधेपुरा
18 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से पटना में निधन हो गया! आज दिनांक 19/07/20 को मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! श्री यादव ने कहा कि स्थापना काल से ही जगरन्नाथ सिंह यादव बिहार राज्य कबड्डी संघ का कोषाध्यक्ष स्थापना काल से ही रहे !उनके नेतृत्व में बिहार राज्य कबड्डी को बहुत कुछ मिला उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है मौके पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार ने कहा कि जब बिहार झारखंड साथ था !उस वक्त भी बिहार में कबड्डी को संजीवनी के रुप काम किये’ झारखंड से जब बिहार अलग हुआ उसके बाद स्थापना उनका बहुत बड़ा योगदान रहा जिनको भुलाया नहीं जा सकता !कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन का गवाह भी बने गौरव प्राप्त हुआ! आज बिहार राज्य कबड्डी संघ को बहुत बड़ा क्षति पहुंचा है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है कबड्डी संघ उपाध्यक्ष देवराज अर्थ ने कहा कि वह जगन्नाथ बाबू मिलनसार व्यक्ति थे! कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार कहा कि जगरन्नाथ बाबू हमेशा मैदान में और बच्चों ओर अधिकारी को नये दांव पेच बाताते रहते थे !मौके पर परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक विरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपेश कुमार, विनेश कुमार, मनीष कुमार ,सोरभ कुमार,अब्यम मोणु, अमित कुमार, राहुल कुमार नीरज कुमार मौजूद थे!