Home खास खबर पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

1 second read
Comments Off on पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से
0
238

पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 सितंबर से

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 22 सितंबर के बीच कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित करने की योजना बना रहा है।

वह इस प्रतियोगिता के दौरान मुक्केबाजों को ‘हेड गार्ड’ (सिर पर चोट लगने से बचाने के लिये उपयोग में लाया जाने वाला हेलमेट) पहनने की छूट देने पर भी विचार कर रहा है।

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था।

यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा लागू किये गये नये भार वर्गों में आयोजित की जाएगी। पुरुषों के लिये संशोधित भार वर्ग 48 किग्रा, 51 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63.5 किग्रा, 67 किग्रा, 71 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और 92 किग्रा से अधिक हैं।

पुरुषों की एमेच्योर मुक्केबाजी में 2013 से ‘हेड गार्ड’ का उपयोग नहीं किया जा रहा है। एआईबीए की प्रतियोगिताओं या ओलंपिक खेलों में ‘हेड गार्ड’ नहीं पहना जाता है लेकिन राष्ट्रीय महासंघ अपनी प्रतियोगिताओं के इसका उपयोग कर सकते हैं।

बीएफआई के महासचिव हेमंत कलिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तीन सितंबर को कार्यकारी समिति की बैठक होगी जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। यदि आम सहमति बनती है तो हम मुक्केबाजों को चैंपियनशिप के दौरान हेड गार्ड पहनने की अनुमति देंगे।’’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…