Home खास खबर फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफायर: ओमान से बदला ले जीत की राह पर आना चाहेगा भारत

फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफायर: ओमान से बदला ले जीत की राह पर आना चाहेगा भारत

3 second read
Comments Off on फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफायर: ओमान से बदला ले जीत की राह पर आना चाहेगा भारत
0
430
indian football team captain sunil chhetri c with teammates pose for photos pti 1574124543

फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफायर: ओमान से बदला ले जीत की राह पर आना चाहेगा भारत

फीफा विश्व कप-2022 क्वॉलिफायर में सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच अपने से ज्यादा रैंकिंग वाली ओमान के खिलाफ मंगलवार (19 नवंबर) को खेलेगी। दोनों टीमें पहले भी एक मैच खेल चुकी हैं, जिसमें ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था। ग्रुप-ए के दूसरे राउंड के इस मैच में भारत की कोशिश ओमान से पुरानी हार का बदला लेने साथ ही क्वॉलिफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी।

अभी तक क्वॉलिफायर में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। ओमान के खिलाफ हारने के बाद उसने एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था, लेकिन इसके बाद उसने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला था। अपने ग्रुप में भारत चार मैचों में तीन ड्रॉ एक हार के साथ तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं, ओमान नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उसे अभी तक सिर्फ एक हार मिली जबकि तीन जीत उसके हिस्से में आई हैं। ओमान को कतर से ही हार का सामना करना पड़ा जबकि वह भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात देने में सफल रही है।

Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…