
IND vs AUS: संन्यास लेने के बाद अश्विन का पहला रिएक्शन आया सामने, इन खिलाड़ियों का जताया आभार
R Ashwin: गाबा टेस्ट खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले के बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का पहला रिएक्शन सामने आया है।
R Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होते ही भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही आधुनिक युग में स्पिन गेंदबाजी को फिर से परिभाषित करने वाले एक उल्लेखनीय क्रिकेटर के करियर का अंत हो गया। अश्विन ना सिर्फ एक महान गेंदबाज थे, बल्कि एक रणनीतिक मास्टरमाइंड भी थे, जिन्होंने अपनी स्पिन पर दुनियाभर के कई बेहतरीन बल्लेबाजों को नचाया। गाबा टेस्ट के बाद भारत के स्पिन महारथी रविचंद्रन अश्विन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के नामों का जिक्र किया।