Home खास खबर रणजी ट्रॉफी 2019: चेतेश्वर पुजारा ने जमाया शानदार दोहरा शतक, नाम किए खास रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2019: चेतेश्वर पुजारा ने जमाया शानदार दोहरा शतक, नाम किए खास रिकॉर्ड

1 second read
Comments Off on रणजी ट्रॉफी 2019: चेतेश्वर पुजारा ने जमाया शानदार दोहरा शतक, नाम किए खास रिकॉर्ड
0
231

रणजी ट्रॉफी 2019: चेतेश्वर पुजारा ने जमाया शानदार दोहरा शतक, नाम किए खास रिकॉर्ड

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और शेल्डन जैक्सन के साथ उनकी विशाल शतकीय साझेदारी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी सात विकेट पर 581 रन बनाने के बाद घोषित की। पुजारा (248) और जैकसन (161) ने तीसरे विकेट के लिए 294 रन की साझेदारी की। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रेरक मांकड़ (नाबाद 86) ने भी शतक जड़ा। पुजारा आज 162 जबकि जैकसन 99 रन से आगे खेलने उतरे।

पुजारा ने 390 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्का मारा जबकि जैकसन ने 299 गेंद की पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े। कर्नाटक की ओर से जगदीश सुचित, पवन देशपांडे और प्रवीण दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (00) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 13 रन बनाए। कर्नाटक की टीम अभी सौराष्ट्र से 568 रन से पीछे है।

अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान पुजारा ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पुजारा रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सात डबल सेंचुरी जड़ने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। अजय शर्मा और पारस डोगरा ने उनसे ज्यादा दोहरे शतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…