
श्रीलंका के महान क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने युनाइटेड नेशनल पार्टी छोड़ी
कोलंबो, 30 नवंबर (भाषा) श्रीलंका के पूर्व मंत्री और महान क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने विपक्षी युनाइटेड नेशनल पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । वह पार्टी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं थे ।
यूएनपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि चुनाव में हारने के बाद पार्टी ने कोई बदलाव या सुधार नहीं किये । यूएनपी अगस्त 2020 में हुए संसदीय चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी ।
रणतुंगा 2015 से 2019 के बीच यूएनपी सरकार में मंत्री थे । क्रिकेट को 2000 में अलविदा कहने के बाद उन्होंने 2001 में राजनीति में प्रवेश किया । उनके छोटे भाई प्रसन्ना मौजूदा सरकार में पर्यटन मंत्री हैं ।