
‘मुझे बनाओ PCB चीफ फिर देखो’, पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह बिफरे ‘बदो बदी’ वाले चाहत फतेह अली खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। टीम अब टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुकी है। जिसके बाद अब चाहत फतेह अली खान ने कहा कि मुझे पीसीबी का अध्यक्ष बना दो फिर पाकिस्तान कोई मैच नहीं हारेगा।
टी20 विश्व कप 2024 में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला। इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया था लेकिन टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स सब पाक टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं अब विश्व कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन से निराश ‘बदो बदी’ गाने के सिंगर चाहत फतेह अली खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने की बात कही है।
‘हर मैच जीतेंगे हम’
सोशल मीडिया पर ‘बदो बदी’ गाना गाने के बाद फैमस होने वाले चाहत फतेह अली खान अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ियों से काफी निराश दिखाई दिए। जिसके बाद चाहत फतेह ने पीसीबी के सामने एक खास पेशकश की है।
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते वक्त चाहत फतेह अली खान ने कहा कि अगर मुझे पीसीबी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी खिलाड़ियों की निगरानी करूंगा। उनको सप्ताह में चार दिन कोचिंग दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं मौजूदा अध्यक्ष नकवी की आलोचना नहीं कर रहा हूं बस अपना प्रस्ताव रख रहा हूं। मुझे पीसीबी अध्यक्ष बना देना चाहिए।