Home खास खबर जापानी फुटबॉल खिलाड़ी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर

जापानी फुटबॉल खिलाड़ी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर

0 second read
Comments Off on जापानी फुटबॉल खिलाड़ी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर
0
204

जापानी फुटबॉल खिलाड़ी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर

तोक्यो, 23 जून (एपी) जापानी फुटबॉल खिलाड़ी कुमी योकोयामा ने कहा है कि वह ट्रांसजेंडर है और उनके इस खुलासे की अमेरिका में तारीफ हो रही है लेकिन जापान में उसे वैधानिक मान्यता नहीं है ।

कुमी अमेरिका में नेशनल वुमैंस सॉकर लीग खेलती है ।उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो टॉक में कहा ,‘‘ मैं सच बताना चाहती हूं । भविष्य में फुटबॉल छोड़कर मैं पुरूष की तरह रहना चाहती हूं ।’’

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके खुलासे की तारीफ की है । उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘कार्ल नासिब और कुमी योकोयामा जैसे दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपार साहस का परिचय दिया । आपकी वजह से दुनिया भर में असंख्य बच्चों को रोशनी की नयी किरण नजर आई है।’’

लैंगिंग और यौन विविधता को लेकर जापान में जागरूकता धीरे धीरे बढ रही है लेकिन एलजीबीटीक्यू लोगों को वैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है जिससे अधिकांश अपनी यौन पहचान छिपाते हैं ।

एपी मोना सुधीर सुधीर 2306 1326 तोक्यो

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…