आदिवासियों ने मनाया कर्मा-धर्मा पर्व
चुन्नी पंचायत के आदिवासी टोला में बुधवार को आदिवासियों का पारंपरिक त्योहार कर्मा धर्मा पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। अवसर पर कई प्रखंडों से आए आदिवासी समाज के युवाओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। मानर, डिग्गा, ढाक, झाल और झुनझुनी के धून पर आदिवासी समाज के लोगों की टोली ने सामूहिक नृत्य किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। एक साथ सभी ने मंत्रमुग्ध होकर खुशियां मनाई और अपने पूर्वजों के परंपरागत नृत्य का प्रदर्शन किया। मौके पर कृष्णदेव उरांव,कालेश्वर उरांव, देव नारायण उरांव, रामदेव उरांव, शिवनारायण उरांव, अर्जुन उरांव, पंकज उरांव, फनीलाल उरांव, निर्जेश उरांव, कैलू उरांव, दीपक, गोविंद, अजय आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान