Home सुपौल आफत की बारिश: जलमग्न हुईं पटना की सड़कें, करंट से बच्चे की मौत-

आफत की बारिश: जलमग्न हुईं पटना की सड़कें, करंट से बच्चे की मौत-

0 second read
Comments Off on आफत की बारिश: जलमग्न हुईं पटना की सड़कें, करंट से बच्चे की मौत-
0
377

आफत की बारिश: जलमग्न हुईं पटना की सड़कें, करंट से बच्चे की मौत-

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों मे हो रही बारिश अब लोगों के लिये आफत बन गई है। पटना की लगभग हर प्रमुख सड़कों पर जलजमाव होने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। वहीं। गोविंद मित्र रोड के पास बिजली का तार सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में एक बच्चा आ गया और उसकी मौत करंट लगने से हो गई। इसके अलावा पटना के कई अन्य इलाकों से भी दर्जनभर मवेशियों के मरने की सूचना मिल रही है। गांधी मैदान, बोरिंग रोड, राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग समेत कई इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ पानी, कई ट्रेनें प्रभावित
दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन के पास शनिवार सुबह चार बजे से ही रेल ट्रैक पर बारिश का पानी चढ़ गया। ट्रैक पर पानी चढ़ जाने के कारण पिछले पांच घंटों से आरा बक्सर रेल खंड का अप व डाउन परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे रेल यात्री बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…