
एसएसबी अलर्ट, सीमा पर बढ़ी चौकसी
भारत-नेपाल सीमा के रास्ते आतंकवादियों के घुसपैठ करने की सूचना पर एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसबी मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर हर आने-जाने वालों की एसएसबी जवान तलाशी ले रहे हैं। जानकारी अनुसार मुख्यालय से खुफिया जानकारी मिली है कि भारत-नेपाल सीमा पर आतंकवादी धर्म प्रचार की आर में नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं। एसएसबी 45 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सभी बीओपी को अलर्ट पर रखा गया है। सीमा पार करने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पेट्रोलिंग भी की जा रही है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर पड़ने वाले कोसी नदी के रास्ते पर भी स्टीमर से गश्त बढ़ा दी गई है।
स्रोत-हिन्दुस्तान