Home सुपौल एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन मोड में नि:शुल्क नामांकन

एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन मोड में नि:शुल्क नामांकन

8 second read
Comments Off on एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन मोड में नि:शुल्क नामांकन
0
277

एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन मोड में नि:शुल्क नामांकन

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2019 सत्र में विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन की तिथि को दिनांक 30.09.2019 तक विस्तारित किया है। ऑनलाइन नामांकन के लिये इग्नू के पोर्टल पर जाकर नामांकन लिया जा सकता है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति (एससी-एसटी) के छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन मोड में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के अतिरिक्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नि:शुल्क नामांकन होगा। सहरसा क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से पूर्णिया कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि नामांकन के लिए आवेदन के साथ कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के अंकपत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की जानकारी आवेदकों को अनिवार्य रूप से देनी होगी। सहरसा क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज अध्ययन केन्द्रों पर आवेदकों की सुविधा हेतु अलग से हेल्प डेस्क लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इ.गा.रा.मु.वि. के दारा नामांकन की तिथि विस्तार की घोषणा से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन के इच्छुक एवं बंचित छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगा। साथ ही एससी-एसटी कोटि के छात्र-छात्राओं को भी नामांकन का अवसर प्राप्त होगा। इग्नू नियमित शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं एवं वयस्कों, सूदूर ग्रामीण क्षेत्र के वंचित समुदाय के लोग, जिन्हें रोजगार हेतु शिक्षा की आवश्यकता है या फिर जिन्हें उच्च शिक्षा की ललक है अथवा जिन्हें रोजगार में प्रोन्नति की आवश्यकता है, कामकाजी एवं गैर कामकाजी महिलाओं एवं नौकरीपेशा लोगों के लिये दूरस्थ शिक्षा मुहैय्या कराने वाली एक वेहतर विकल्प है। इग्नू ने जुलाई 2019 सत्र से यू.जी.सी. के दिशा निर्देश के आलोक में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली के अन्तर्गत नामांकन आरंभ किया है। इग्नू अध्ययन केन्द्र, पूर्णियॉ कॉलेज केन्द्र पर स्नातक उपाधि विषयों के अध्ययन-अध्यापन की सुविधा उपलब्ध है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…