पंचायतों में संसाधनों के विकास के साथ-साथ मानव का विकास भी है जरूरी
सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को जीपीडीपी यानि ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आरडीओ सह बीडीओ अजीत कुमार सिंह, सीडीपीओ कोमा कुमारी, जीविका बीपीएम रामबाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सबकी योजना-सबका विकास है। उन्होंने कहा कि जीपीडीपी के तहत गांवों के सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास की वार्षिक योजनाओं को विकसित करेगी। पंचायतों के मुखिया की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व स्थायी समितियों के माध्यम से योजनाओं का अनुमोदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों में संसाधनों के विकास के साथ-साथ मानव का विकास भी जरूरी है। पहले ग्राम सभा आयोजित कर केवल सड़क व नाली निर्माण तक ही प्रतिनिधि सीमित रह जाते थे। लेकिन अब शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य से लेकर अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी हो रही है। इसमें पंचायत प्रतिनिधि सबको साथ लेकर विकास को गति देंगे। बीडीओ ने कहा कि इस कार्य में प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद मुहैया कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को जीपीडीपी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस योजना में पदाधिकारी व कर्मी को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि कैसे वे सरकारी योजनाओं का निश्शुल्क लाभ ले सकते हैं।
स्रोत-दैनिक जागरण