मुख्य पार्षद पति सहित पांच पर केस
निर्मली से हरियाणा जा रहे सरकारी चावल पकड़े जाने के मामले में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद दुलारी देवी के पति महेन्द्र कामत सहित पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कराया गया है। इसमें मुख्य पार्षद पति श्री कामत के अलावे राजस्थान के अलवर जिला के प्रतापवास थाना के चेतराम सैनी, देवखैड़ा के दिनेश शर्मा, मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टर और निर्मली निवासी पप्पू कुमार नामजद बनाए गए हैं। पुलिस ने इनमें से दो आरोपितों ट्रक के चालक दिनेश शर्मा और सह चालक चेतराम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। एमओ रविरंजन के आवेदन पर दर्ज केस में कहा गया है कि सूचना पर स्लूईश गेट के पास राजस्थान नंबर के एक ट्रक से 443 बोरा अरवा चावल जब्त किया गया था।