सहरसा की बेटी ने जिलें का नाम किया रौशन
*सहरसा* : सहरसा की बेटी श्वेता चौधरी ने जिलें का नाम रौशन किया है।श्री श्वेता ने बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत बिहार न्यायिक सेवा के लिए चयनित हुई है।बात दें कि सहरसा के लोकप्रिय चिकित्सा डॉ० ए० के० चौधरी की छोटी सुपुत्री श्वेता चौधरी ने बिहार नायिका सेवा के लिए चयनित की गई है।