11 लाभुकों को सौंपी गई वाहनों की चाबी
अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीटीओ रजनीश लाल और एसडीएम नीरज नारयण पांडे ने 11 लाभुकों को वाहनों की चाबी सौंपी।
डीटीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना राज्य सरकार की योजना है। इसमें पंचायत के लोगों को अपने प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही इससे गांव के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
कहा कि इस योजना के तहत लाभुक को गाड़ी खरीदने के लिए सरकार अधिकतम एक लाख रुपये तक का अनुदान देती है। उन्होंने कहा कि दो प्रखंड में 20 पंचायतों से पांच-पांच लोगों को इस योजना के तहत यात्री वाहन देने का टारगेट सरकार ने तय किया है। अभी तक दोनों प्रखंड में 69 लाभुकों का चयन कर गाड़ियों की चाबी दी गई है। शेष 31 लाभुकों को चयन करने का निर्देश बीडीओ और विकास मित्र को दिया गया है। मौके पर निर्मली के प्रभारी बीडीओ रामविजय पंडित, मरौना बीडीओ मणिमाला कुमारी, सुरेन्द्र राम, राजू सदा, संतोष कुमार आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान