
देर शाम सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी पंचायत में जमीनी विवाद में एक दोसरे भाइयों को भला घोप जख्मी कर दिया है जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। आगे घटना स्थल पर देखने वाली घायल की पत्नी के जुवानी कहा है। सुपौल थाना क्षेत्र के बसबिट्टी पंचायत के चट्टान टोला क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में एक अपने दूसरे भाइयों को आपसी जमीनी विवाद में भला और कछार से है बड़े और छोटे मिल कर भाई देबू मुखिया को भला और कछार से मारा ने लगा से जीस स्थिति में एक दूसरे भला तो दूसरे को कछार लगा जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है जिसे सदर अस्पताल लाया गया वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिएMDS दरभंगा रेफर कर दिया गया है वहीं दूसरे भाई का भी सदर अस्पताल सुपौल में इलाज चल रहा है घायल की पत्नी
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर महिर वर्मा जेनरल फिजिशियन
रिपोर्ट:- गोपाल कुमार झा; सुपौल