
फारबिसगंज:फारबिसगंज पोखर बस्ती मिडिल स्कूल चौक के पास एआईएमआईएम के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम,नगर अध्यक्ष शहंशाह हुसैन और नगर महासचिव मो० शोऐब अख्तर के संयुक्त नेतृत्व में सदस्यता अभियान चला कर सैकड़ो युवाओं को एआईएमआईएम में शामिल किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम पार्टी विस्तार की गति को और तेज करें तथा बूथ स्तर तक अपने कार्यकताओं को जिम्मेदारी दें।प्रखंड महासचिव ने कहा कि कथित तौर पर सभी पार्टियां अब एक्सपोज़ हो चुकी है और बात साफ हो चुकी है कि हमारा लीडर सिर्फ असद ओवैसी साहब हो सकता है हमेशा इख़्तेदार के आंखों में आंखे डाल कर सवाल करता है।नगर महासचिव मो० शोऐब अख्तर ने कहा कि हिंदुस्तान के एखतेदार को बनाने में हिंदुस्तान के पसमांदा लोग हमेशा से अहम रोल निभाते आये है लेकिन जब हमारी क़यादत की बात आती है तो हम पीछे हट जाते है।आज अशद साहब हमारी आवाज को बुलंद कर रहे है इसलिए हमारी भी ज़िम्मेदारी बन जाती है कि हम उन्हें अपना नेता मान कर उनकी आवाज को मजबूत करें। जबकि नगर अध्यक्ष शहंशाह ने लोगो से पार्टी तथा बैरिस्टर असद साहब के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आग्रह किया। मौके पर भागकोहोलिया पंचायत अध्यक्ष शाहनवाज ने पंचायत में पार्टी विस्तार को तेज करने का भरोसा दिलाया।मौके परनगर सचिव जिब्रईल अंसारी, पार्टी के सदस्य मो०उमर, मो०फ़ारूक़,मो० अकबर अली,ताज,गुड्डू, रहबर,अजीमुद्दीन इत्यादि लोग उपस्थित थे।