
अररिया-
जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी०एच० के निर्देश पर जिले में बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत बस के ड्राइवर से लेकर कंडक्टर एवं सफर करने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना सुनिश्चित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा संघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बसों के ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी यात्रियों को मास्क पहनने को लेकर निर्देश दिया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई। वाहन को प्रतिदिन धुलवाने, साफ-सुथरा रखने एवं समय-समय पर हरेक ट्रिप के पश्चात सेनिटाइज कराना, ड्राइवर एवं कंडक्टर को साफ कपड़े एवं मास्क, ग्लब्स पहनने का निर्देश दिया गया। वाहनों के अंदर एवं बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचावों के उपायों संबंधी पोस्टर व स्टिकर लगवाने के निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहनों के अंदर चढ़ने, उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने को लेकर संबंधित बस चालक एवं कंडक्टर को निदेशित किया गया। वाहन संचालक वाहनों में सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
संवाददाता – विनय ठाकुर