Home सुपौल SP, मनोज कुमार, ने जदिया एटीएम लूट कांड का किया खुलासा। लूट के रुपए सहित दो अपराधी गिरफ्तार।

SP, मनोज कुमार, ने जदिया एटीएम लूट कांड का किया खुलासा। लूट के रुपए सहित दो अपराधी गिरफ्तार।

8 second read
Comments Off on SP, मनोज कुमार, ने जदिया एटीएम लूट कांड का किया खुलासा। लूट के रुपए सहित दो अपराधी गिरफ्तार।
0
565

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के जदिया एटीएम लूट कांड की है।सुपौल जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

 

पुलिस ने जदिया एटीएम लूट कांड का किया खुलासा।SP, मनोज कुमार, ने टीम गठित कर पुलिसबल के साथ जदिया एटीएम लूट कांड के 09,लाख 47,हजार 500, सौ रुपये सहित दो अपराधी को किया गिरफ्तार।बतादें कि एटीएम लूट कांड में 45, लाख की लूट की गई थी।
इस दौरान अपराधियों ने एटीएम कैश वाहन के गार्ड को गोली मार दिया था। जिसमे गार्ड की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई थी।मालूम हो कि 01,फरबरी को जदिया थानाक्षेत्र अंतर्गत जदिया बाजार में एटीएम में पैसा फीड करने के क्रम में पूर्व से घात लगाये अज्ञात बैखोप अपराधकर्मियों द्वारा कैश वाहन के गार्ड को सरेआम गोली मार हत्या कर 45,लाख रूपये लूट लिये थे।इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

 

घटना के बाद SP, मनोज कुमार, ने स्थल का भ्रमण करते हुए एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
जांच टीम में वीरपुर ASP, रमानंद कौशल,के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया एवं जांच शुरू की गई।
वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एसआईटी टीम द्वारा छापामारी कर अन्तजिला लूट गिरोह के अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की। बताया जा रहा है की इस अंतरजिला लूट गिरोह का नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, सुपौल मधेपुरा, अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ है। सभी सदस्य विभिन्न गूप में घूमघूम कर इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।गिरोह के लगभग सभी सदस्यों की पहचान की जा चुकी है।
विषेष टीम द्वारा छापामारी के क्रम में मधेपुरा के राजेश कुमार उर्फ राजेश कुमार मंडलको गिरफ्तार किया गया।

 

बाद उसके निशानदेही पर सुटकेस के साथ 9,47500/ (नौ लाख,सैतालिस हजार,पाँच,सौ रूपये बरामद किया गया।
वहीं दूसरे अपराधी जदिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार,को भी गिरफ्तार किया गया।दोनों अपराधकर्मियों द्वारा जदिया एटीएम लूट कांड की घटना कारित करने की संलिप्ता स्वीकार किया है। सभी अपराधकर्मियों के विरूद्ध घटना में शामिल होने का पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य पाया गया हैं।

 

इस प्रकार जिलान्तर्गत एक अन्तजिला लूट गिरोह का उदभेदन करते हुये गिरोह के 02 सदस्यों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया गया है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु कांड का त्वरित निष्पादन कराया जायेगा। छापेमारी दल में ASP, वीरपुर रामानंद कौशल, त्रिवेणीगंज SDPO, गणपति ठाकुर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, गौतम शरण, पंकज कुमार, संतोष कुमार निराला, रजनीश कुमार केसरी, मनोज प्रसाद सिंह, डीआईयू टीम, गोपनीय शाखा, सहित अन्य पुलिस कर्मी छापामारी दल में शामिल रहे SP, मनोज कुमार,ने बताया कि पुलिस के सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत की जायेगी।

 

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल

‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल …