
आज के दौर में देश में बढ़ती बेरोजगारी और और गर्त में पहुंची जीडीपी के खिलाफ शनिवार को अनेक जगहों में दर्जनों बेरोजगार छात्र नौजवान ने हाथों में तकथी लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य के नीतिश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर कर विरोध जताया और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक स्वर में पूछा नौकरी कब देंगे सरकार और अब मन की बात बंद करें अब रोजगार की बात करें, निजी करण बंद करें, देश को बेचना बंद करें। आदि नारे लगाए। मौके पर उपस्थित छात्र अध्यक्ष ने मोदी सरकार से मांग किया कि वक्त रहते निजीकरण बंद करें और युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करें नहीं तो पूरे देश में क्रांति ला देंगे। वहीं छात्र ने कहा कि डबल इंजन के सरकार आज देश को बेच युवाओं की जिंदगी नर्क बना रही है। साथ ही छात्र नेता ने कहा कि हर तरफ बेरोजगारी लाचारी और भुखमरी छाई हुई है लेकिन सरकार नींद से सोई हुई है वरिष्ठ छात्र ने कहा कि यदि सही समय पर परीक्षाएं नहीं हुई तो भूख हड़ताल करेंगे, बिहार दरोगा घटोला की सीबीआई जांच करें नहीं तो आगे आंदोलन जारी रहेगा।
संवाददाता मदन कुमार