
भारत बंद को लेकर जगह-जगह किया प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बुधवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का जिले में मिला-जुला असर दिखा। सुबह करीब 9 बजे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता हाथ मे झंडा बैनर लिए सड़क पर उतरकर लोगों से बंद में सहयोग की अपील कर दुकानों को बंद कराया। दुकान बंद नहीं करने को लेकर दुकानदार और बंद समर्थकों में नोंक-झोंक भी हुई। शहर के लोहिया नगर चौक, स्टेशन चौक, महावीर चौक और हुसैन चौक पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। हुसैन चौक पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और पीएम व गृह मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रखा। बंद समर्थक नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। शहर में बंद को जन अधिकार पार्टी और लोजद कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया था। उधर, भारत बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा।
लोहियानगर चौक पर बुधवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग।
Source-HINDUSTAN