Home सुपौल संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों ने काम करते हुए कला बिल्ला लगाकर सरकार का किया विरोध।

संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों ने काम करते हुए कला बिल्ला लगाकर सरकार का किया विरोध।

4 second read
Comments Off on संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों ने काम करते हुए कला बिल्ला लगाकर सरकार का किया विरोध।
0
441
seemanchallive

संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों ने काम करते हुए कला बिल्ला लगाकर सरकार का किया विरोध।

 

 

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुमंडल, प्रखंड, एवं अंचल में संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों की है।

 

संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों ने बताया की हमलोग सरकार से 08,सूत्री मांगों को लेकर कार्य करते हुए कल्ला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं।

 

साथ हीं ये भी बताया की त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय स्थित अनुमंडल, प्रखंड,एवं अंचल,के सभी संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक कर्मियों के द्वारा कल्ला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए सरकार का विरोध के साथ सरकार द्वारा ह्मलोगों की 08,सूत्री मांगों को नहीं मानने पर 15,मार्च से हमसब सभी संविदा पर कार्य कर रहे बिहार राज्य कार्यपालक सहायक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगें।
अब देखना लाजमी होगा की बिहार सरकार कर्मियों की मांग पूरी करती है या अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद जनता की परेशानी बढ़ती है।

 

कल्ला बिल्ला लगाकर विरोध में शामिल नरेश कुमार, आकांक्षा कुमारी,रंजना भारती,पूजा कुमारी, काजल कुमारी, पंकज कुमार,नरेश कुमार, पप्पू कुमार, नितेश कुमार, राजीव कुमार, सागेन्द्र कुमार, मो0 एजाज रिजवान, सुनील कुमार, संजीत कुमार, एहसान अंसारी, सदानंद सुमन, रंजीत कुमार देव, धीरज वर्मा, ओमप्रकाश कुमार, अन्य दर्जनों कर्मी मौजूद थे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…