Home सुपौल Bihar News: ‘मैंने 6 साल बिहार को दिए, दशरथ मांझी से सीखें’, चुनावी साल में मोहन भागवत किसे दे गए बड़ी नसीहत?

Bihar News: ‘मैंने 6 साल बिहार को दिए, दशरथ मांझी से सीखें’, चुनावी साल में मोहन भागवत किसे दे गए बड़ी नसीहत?

8 second read
Comments Off on Bihar News: ‘मैंने 6 साल बिहार को दिए, दशरथ मांझी से सीखें’, चुनावी साल में मोहन भागवत किसे दे गए बड़ी नसीहत?
0
13
mohan bhagwat 16x 118772067

Bihar News: ‘मैंने 6 साल बिहार को दिए, दशरथ मांझी से सीखें’, चुनावी साल में मोहन भागवत किसे दे गए बड़ी नसीहत?

Mohan Bhagwat In Bihar : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार के सुपौल में कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता पूरी दुनिया को मार्गदर्शन दे सकती है। उन्होंने विद्या भारती द्वारा संचालित स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिलाने का आग्रह किया और बिहारवासियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की।

सुपौल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत के बल पर पूरी दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।आरएसएस के सरसंघचालक ने उत्तर बिहार के सुपौल जिले में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की

भारत दुनिया को रास्ता दिखा सकता है- भागवत

मोहन भागवत ने कहा, ‘हमारी सभ्यता प्राचीन है। भारत, मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है जो पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है।’ उन्होंने कहा कि आरएसएस की शैक्षणिक शाखा विद्या भारती तथा ज्ञान और संस्कार प्रदान करने के लिए समर्पित है और उन्होंने अभिभावकों से बड़ी संख्या में अपने बच्चों को संगठन द्वारा संचालित स्कूलों में दाखिला दिलाने का आग्रह किया।

 

मैं 6 साल बिहार में रहा- मोहन भागवत

मोहन भागवत ने बिहार के साथ अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की और क्षेत्रीय प्रचारक के रूप में बहुत पहले राज्य में बिताए छह साल के कार्यकाल को याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं बिहार आता हूं, तो मुझे कई जगहों पर जाने का मन होता है, लेकिन समय की कमी के कारण मैं ऐसा कभी नहीं कर पाता।’ भागवत ने राज्य के लोगों की भी प्रशंसा की और कहा, ‘बिहारवासी समर्पण, कड़ी मेहनत और पुरुषार्थ के प्रतीक हैं’।

चुनावी साल में मोहन भागवत की बड़ी नसीहत

उन्होंने बिहार के गया जिले के चर्चित रहे दशरथ मांझी का उदाहरण दिया, जिन्होंने सालों तक पहाड़ को काटकर एक रास्ता बनाया था। दशरथ मांझी का उदाहरण देते हुए एक तरह से मोहन भागवत चुनावी साल में बड़ी नसीहत दे गए हैं। इस समारोह में अन्य लोगों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू भी शामिल हुए।

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …