
सुपौल: नगर परिषद क्षेत्र स्थित सुफ्फा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को ब्रेन बूस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता व लेखन कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत और गतिविधियां
-
कार्यक्रम की शुरुआत निबंध लेखन प्रतियोगिता से हुई, जहां छात्रों ने दिए गए विषय पर अपनी रचनात्मकता दिखाई।
-
इसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने तेज़ी और ज्ञान का परिचय दिया।
-
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का संबोधन
-
हाजी आफताब आलम ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा और कुरान से जुड़ाव भी जरूरी है।
-
निसाब आलम (निदेशक व प्राचार्य) ने बताया कि सुफ्फा पब्लिक स्कूल वर्षों से आधुनिक और धार्मिक शिक्षा का संतुलित वातावरण उपलब्ध करा रहा है।
-
मुफ्ती निहाल आलम नदवी (संस्थापक व प्रबंध निदेशक) ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में शैक्षिक जागरूकता और सफलता का जज़्बा पैदा करती हैं।
विजेता छात्र-छात्राएं
प्रथम समूह (कक्षा 6):
-
प्रथम: अबू बक्र अंसारी
-
द्वितीय: अनस आफताब
-
तृतीय: आफिया सादिक
द्वितीय समूह (कक्षा 7):
-
प्रथम: मो. आसिफ
-
द्वितीय: अयान आलमिन
-
तृतीय: एहतेशाम रजा
तृतीय समूह (कक्षा 8):
-
प्रथम: नजहत परवीन
-
द्वितीय: तनवीर अली
-
तृतीय: आयशा परवीन
सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मो. सज्जाद, हाफिज शमिल हयात, मिथिलेश सिंह, रितेश झा, मो. महफूज, नौशाद आलम, सादिक अली, महबूब आलम, सायशता परवीन, रहमत नाज रहमानी, नासरीन सादिक, मनतशा परवीन, रौनक परवीन समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।