
दुर्गा पूजा से पहले अनाज का करें वितरण
अनुमंडल सभागार में सोमवार को अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम एस जेड हसन ने की। उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया कि वह हर हाल में खाद्यान्न का वितरण उपभोक्ताओं को दुर्गा पूजा से पहल कर दें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित पीडीएस डीलर पर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने एमओ को निर्देश दिया कि हर महीने पांच गैस एजेंसियों की जांच करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें भी दें।
बैठक में सदस्य ब्रह्मानंद दीक्षित ने मिलावटी सामानों की बिक्री का मुद्दा उठाया। कहा कि खुलेआम किराना स्टोर में मिर्ची, धनिया और तेल में मिलावट की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने एमओ को निर्देश दिया कि इसकी जांच करते हुए दुकानों से सैंपल लेकर उन्हें रिपोर्ट करें। जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण ने कहा कि पथरा गोरधई और महेशुआ पंचायत के वार्ड 5, 12, 13, 18 में बिजली का तार जर्जर है। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। एसडीएम ने बिजली विभाग के जेई को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर जर्जर तारों की स्थिति के बारे में स्थलीय जांच कर उन्हें रिपोर्ट करें। सदस्य शालिग्राम पांडे ने कहा कि छातापुर में विभागीय टीम जब जाती है बिजली काट दी जाती है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। एसडीएम ने छातापुर जेई को अविलंब इस पर रोक लगाने को कहा। बैठक में बसंत यादव, जय नारायण यादव, देवकृष्ण यादव, संतोष कुमार, शुभम कुमार थे।