आज सुपौल जिला 14 मार्च को अपना स्थापना दिवस मना रहा है । इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए । डी एम के द्वारा फिता काट कर समारोह का आगाज किया जीस में सांस्कृतिक और खेलकूद , कार्यक्रम शामिल था और किसान खाद्य बीज एटोल, स्वक्षता एस्टोल,PM आवास एस्तोल, फायर अग्नि ऐस्टोल भी सरकरी महकमों के देख रेख लगाया गया था ।।लेकिन इस बीच देश भर में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को लेकर जिला वासियों को जिला स्थापना दिवस के समारोहों की और सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दियागा है।। आलम ये है कि आज जहां जिले में स्थापना दिवस को लेकर जो रौनक होनी थी वो अब सिर्फ औपचारिकता मात्र बन कर रह गया है। मालूम हो कि देर शाम ही डीएम महेंद्र कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक मेंं कई आदेश जारी किया है। डीएम वेश्म में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के बाद ये निर्देश जारी किया गया।
जिसमे कहा गया है कि आगामी 31 मार्च तक जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। इस अवधि में विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन भी बंद रहेगी, बंद अवधि तक की खाद्यान्न की समतुल्य राशी छात्रों के खातों में भेजने,इसके अलावे सभी सिनेमा हाॅल, सरकारी पार्क भी बंद करने का निर्देश दिया गया है।कहा गया कि सभी आँगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे लेकिन आँगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने कर्तव्य पर बने रहेगें। निर्देश में कहा गया कि बंद अवधि में आवंटित भोजन के समतुल्य राशि सभी संबधित बच्चों के घर प्राप्त करा दिया जाय।
वहीं सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य जारी रहेगी।
जारी निर्देश में खास बात ये कहा गया की आज यानी 14 मार्च को जिला स्थापना दिवस एवं 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर निर्धारित समारोह, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि स्थगित रहेंगे।
साथ ही सिविल सर्जन को निदेष दिया गया कि अस्पतालों के आइसोलोन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की रोस्टर बनाकर प्रतिनियुक्ति करें तथा शत प्रतिषत ससमय उपस्थिति का अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया। इस दौरान एसपी मनोज कुमार सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे।इसके अलावे भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वालों की जांच किये जाने के अलावे सीमावर्ती इलाके में मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गई है।
महेंद्र कुमार,डीएम,सुपौल।
रिपोर्ट -: गोपाल कुमार झा; सुपौल



