Home अररिया सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियोजन में भागीदारी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया |

सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियोजन में भागीदारी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया |

0 second read
Comments Off on सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियोजन में भागीदारी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया |
0
1,704
IMG 20200614 WA0006

आज दिनांक 14 जून 2020 को जिले के दिसंबर सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियोजन में भागीदारी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया |
भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष श्री भारत मानस के आह्वान पर बिहार राज्य के सभी जिले में दिसंबर सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के द्वारा छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन में आवेदन करने के का मौका देने एवं बिहार राज्य में बिहार राज्य के अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति में स्थान देने की मांग को लेकर मौन धारण कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया |
प्रत्येक जिले के दिसंबर सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आंकड़ा तैयार किया गया, जिसे समेकित करते हुए बिहार सरकार को सौंपा जाएगा | हमारी संख्या पूरे बिहार राज्य में रिक्ति के आंकड़े से अधिक नहीं है | हम लोग को इस नियोजन में समायोजित करने से किसी भी प्रकार का की समस्या उत्पन्न नहीं होगी | चुकी बहाली के लिए आवेदन लेने के बाद बहाली पर रोक लगा दी गई थी और इस क्रम में बहाली पर रोक हटाने के बाद पुनः आवेदन लिया जा रहा है, जिसमें हम दिसंबर सी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है | हम सब न्यूनतम अर्हता प्राप्त हैं | अतः हम लोगों को इस प्राथमिक शिक्षक नियोजन में समान अवसर दिया जाना हमारा संवैधानिक अधिकार है |
इसी क्रम में जिले के सैकड़ों अभ्यर्थी जिला समाहरणालय के पास जमा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक किया, जिला संयोजक एवं कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया एवं अपनी मांगों का ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को सौंपा गया,अगर बिहार सरकार के द्वारा हमारी मांगों को पूर्ण कर प्राथमिक शिक्षक नियोजन में भागीदारी नहीं दी गई,तो राज्य स्तर पर सामूहिक रूप से बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जरूरत के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लिया जाएगा |
किशनगंज जिला से तारकेश्वर सर , निर्मल मंडल,मनोज सिंह ,जेबा प्रवीण,व एवं अन्य सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…