
डगमरा 130.1मेगावाट “जल विद्युत परियोजना”के कार्यान्वयन
आज दिनांक 14-6-21 को सुपौल के डगमरा 130.1मेगावाट “जल विद्युत परियोजना”के कार्यान्वयन के लिए NHPC एवं BSHPC के पदाधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मंत्रीगण,माननीय विधायकगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।