
नवादा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 10 लाख रुपए झपटे, थाने से महज 100 गज दूर हुई वारदात; तमाशबीन बने रहे लोग
नवादा जिले के वारिसलीगंज में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध से 10 लाख रुपयों से भरा थैला छीन लिया और रफ्फूचक्कर हो गए। हालांकि बूढ़े व्यक्ति ने बदमाशों को विरोध किया और दौड़ते हुए बाईक की पीछे भी गए, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। बाजार के लोग एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए, लेकिन वृद्ध की मदद को कोई भी आगे नहीं आया। घटना शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे की है।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना से महज सौ गज की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक है, जहां से सिमरी गली निवासी वृद्ध अवध किशोर 10 लाख रुपये की निकासी कर पैदल उत्तर बाजार के सिमरी गली स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो उच्चकों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा थैला छीन लिया और चांदनी चौक की तरफ भाग निकले। घटना स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क पर हुई। वृद्ध ने मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है। बताया कि थैले मे रुपयों के अलावा दो पासबुक तथा एक चेकबुक भी रखा था।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी पुलिस
वृद्ध अवध किशोर ने जमीन खरीदने के लिए बैंक से रकम की निकासी की थी। वृद्ध ने स्थानीय थाना में पुलिस के समक्ष घटना की विस्तृत जानकारी दी और लिखित आवेदन भी दिया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस पंजाब नेशनल बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। संभव है कि कोढा गिरोह के सदस्यों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
वारिसलीगंज में पिछले कुछ वर्षों के दौरान चोर-उचक्कों और बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ा है। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले स्थान पर छिनतई, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पिछले महीने 11 सितंबर को मोसमा मोड़ के पास पेट्रोल पंप संचालक से 01 लाख 26 हजार,, 27 अगस्त को स्टेट बैंक के गेट के पास 01 लाख 60 हजार, जुलाई माह में मोसमा मोड़ के पास एक व्यापारी से 25 हजार रुपये सहित बाइक-मोबाइल, 22 अप्रैल को पटेल चौक के पास से 1 लाख रुपये की छिनतई करने की घटना हुई। आरोपी छिनतई करने के बाद आराम से निकल गये। पुलिस की निष्क्रियता से बदमाशों, चोर-उचक्कों को मनोबल काफी उंचा हैं। इधर, पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई तक ही सीमित रह जा रही है।