नदी में डूबने से बच्चे की मौत
ढोली पंचायत के वार्ड 8 के रंजीत सिंह के पुत्र शिवनंदन कुमार(2) की मौत कोसी नदी में डूबकर हो गई। घटना बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह की पत्नी शांति देवी घास काटने नदी किनारे गई थी। उसके पीछे-पीछे उसका दो साल का बेटा भी चला गया। इस बीच नदी किनारे शिवनंदन का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। अचानक शांति देवी पीछे पलटकर देखी तो उसका पुत्र को नहीं था। इसपर वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और नदी में उतरकर बच्चे को खोजने लगे। काफी देर बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। खासकर बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, सूचना पर भपटियाही पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्रोत-हिन्दुस्तान