Home सुपौल नदी में डूबने से बच्चे की मौत

नदी में डूबने से बच्चे की मौत

2 second read
Comments Off on नदी में डूबने से बच्चे की मौत
0
308

नदी में डूबने से बच्चे की मौत

ढोली पंचायत के वार्ड 8 के रंजीत सिंह के पुत्र शिवनंदन कुमार(2) की मौत कोसी नदी में डूबकर हो गई। घटना बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह की पत्नी शांति देवी घास काटने नदी किनारे गई थी। उसके पीछे-पीछे उसका दो साल का बेटा भी चला गया। इस बीच नदी किनारे शिवनंदन का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। अचानक शांति देवी पीछे पलटकर देखी तो उसका पुत्र को नहीं था। इसपर वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और नदी में उतरकर बच्चे को खोजने लगे। काफी देर बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। खासकर बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, सूचना पर भपटियाही पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…