सुपौल जिले के पुलिस को अंतरजिला लूट गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है दरअसल लूट की दो बाईक और लग्जरी गाड़ी समेत देशी हथियार भी बरामद हुए जिस बड़ी कामयाबी को लेकर सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए तमाम अंतरजिला लुटेरे गिरोह के 6 अपराधियों के गिरफ़्तार करने की जानकारी दी बल्कि उन्होंने बताया की इसमें दो ऐसे प्रवासी थे जो लॉक डाउन के दौरान आकर अपराध की घटना को अंजाम दिया जिस अपराधी के दर्जनों मामले मधेपुरा और सुपौल जिला मके थाने में दर्ज है हांलाकि एसपी मनोज कुमार ने पिपरा सीएसपी संचालक से लूट मामले की पड़ताल में तमाम गिरोह का भड़ाफोड़ किया और उनलोगो को पकड़ा गया जिसके पास 2 मोटरसाइकिल,एक देशी कट्टा,2 जिन्दा कारतूस,सात मोबाइल और एक लूटी गयी मोबाइल लग्जरी गाड़ी को पुलिस ने जप्त किया है



