Home खास खबर बिहार के 1120 शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, शिक्षा विभाग ने पूछा- बिना हाजिरी के स्कूल कैसे? – EDUCATION DEPARTMENT ACTION

बिहार के 1120 शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, शिक्षा विभाग ने पूछा- बिना हाजिरी के स्कूल कैसे? – EDUCATION DEPARTMENT ACTION

6 second read
Comments Off on बिहार के 1120 शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, शिक्षा विभाग ने पूछा- बिना हाजिरी के स्कूल कैसे? – EDUCATION DEPARTMENT ACTION
0
18
1200 675 23787793 thumbnail 16x9 supaulll

बिहार के 1120 शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, शिक्षा विभाग ने पूछा- बिना हाजिरी के स्कूल कैसे? – EDUCATION DEPARTMENT ACTION

बिहार में शिक्षा विभाग लगातार लापरवाह शिक्षों पर एक्शन ले रहा है. इस बार सुपौल में 1120 शिक्षकों पर गाज गिरती नजर आ रही है..

सुपौल: बिहार शिक्षा विभाग ने सुपौल में बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत 1120 शिक्षकों से एक साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है. यह कदम तब उठाया गया जब 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.

1120 शिक्षकों पर लटकी तलवार: जानकारी के अनुसार सभी 1120 शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज नहीं थी. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षकों को 24 घंटे के भीतर साक्ष्य सहित जवाब देने का निर्देश दिया है. वहीं साक्ष्य नहीं दे पाने पर शिक्षा विभाग इन पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

क्या कहते हैं डीपीओ?: स्थापना डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि बीते 20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा की गई थी. जांच में कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभाग इन शिक्षकों पर उचित कार्रवाई करेगा.

“20 मार्च को ई-शिक्षाकोष पोर्टल की समीक्षा के दौरान कई शिक्षकों की अनुपस्थिति पाई गई है, जिसकी वजह से 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है. सही जवाब न मिलने पर विभाग शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा.”- राहुल चंद्र चौधरी, स्थापना डीपीओ

शिक्षकों में मचा हड़कंप: बता दें कि इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. कई शिक्षक इस जांच को लेकर चिंतित हैं, जबकि कुछ का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी भी इसकी वजह हो सकती है. हालांकि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अब सभी की नजरें शिक्षकों के जवाब और विभाग के अगले कदम पर टिकी हैं.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…