
कर्मचारी महासंघ ने किया रोष प्रदर्शन
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के बैनर तले कर्मचारियों ने शनिवार को कलेक्टे्रट के पास आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने समान काम के बदले समान वेतन देने, संविदा पर नियुक्त कर्मियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मांगों का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।महासंघ के अध्यक्ष अमरेन्द्र झा के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांगों में मुख्य रूप से एनपीएस समाप्त कर सबों को पुराना पेंशन देने, संविदा-मानदेय सहित सभी अस्थाई कर्मियों की सेवा नियमित करने, कर्मियों को न्यूनतम 18 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करने, सीएफएमएस में गड़बड़ी को दूर कर एरियर का भुगतान करने, चतुर्थ वर्ग के सभी कर्मचारियों की तृतीय वर्ग के पद पर प्रोन्नति देने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, सेवांत लाभ और बकाया वेतन का भुगतान करने, आशाकर्मियों के साथ हुए समझौते को लागू करने आदि की मांग कर रहे थे। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना था कि जायज मांगें पूरी होने तक महासंघ अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा। वक्ताओं का कहना था कि काफी दिनों से महासंघ वाजिब मांगों की लड़ाई लड़ रहा है। कहा कि जरूरत पड़ी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाई जाएगी। प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मंत्री सूर्यनारायण राम, इन्द्रकांत लाल कर्ण, नंद कुमार झा, मो. सफीक, परशुराम मांझी, रामनारायण झा, मिथिलेश सिंह, देवेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सुभाष वर्मा, मनोज कुमार, विनोद यादव, रामदेव राय, बबलू, ओमप्रकाश, मणिभूषण आर्य, मो. रहमत, नितेश, पवन, मनोहर कुमार, नजरे आलम, कमल कुमार, अभिनव, प्रकाश, प्रियरंजन, राजतिलक, रोहित, सलीम, विष्णु, दिनेश, राजकुमार, सरयुग, चंदन, दीपक, मंजूर आलम, फारूक, राजकुमार आदि थे। कलेक्ट्रेट के सामने शनिवार को प्रदर्शन करते कर्मचारी महासंघ के सदस्य।