Home खास खबर कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुल मतदान 68.39 प्रतिशत शान्ति पूर्ण स्मपन हुआ

कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुल मतदान 68.39 प्रतिशत शान्ति पूर्ण स्मपन हुआ

1 second read
Comments Off on कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुल मतदान 68.39 प्रतिशत शान्ति पूर्ण स्मपन हुआ
0
325
IMG 20201023 132940

बिहार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कोसी निर्वाचन क्षेत्र की स्नातक मतदाताओं ने शांति पूर्ण मतदान संपण किए।। वहीं जहां जिला निर्वाचन आयोग अधिनियम रूप जों प्रमाण पत्र रिपोर्टर को दिया गया हैं।। अंदर तक जा पहुंचने के लिए जहां प्रशासन के si और मतादान पीठासीन अधिकारी अन्दर जाने के लिए नहीं दिया जाता हैं वहीं मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए भी तैयार नहीं हुआ ना ही दिया गया हैं।। और मीडिया चैनल वाले से अधिकरी जिले के हर प्रखंड बूथ पर यहीं सिलसिला जिला सुपौल में रहा।। क्या जिला पदाधिकारी कार्यालय से निरशेस था।। क्या की सूचना निर्वाचन आयोग का ना कोई नोटिस दिया गया था।। dpyro से मिली जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल को दिया जा रहा हैं।।जिला सुपौल के 14 प्रखंडों में कुल मतदाता संख्या 8485 में से पुरुष 6789 से 4839 महिला 1696 से 964 में कुल मतदान 5813 हुए जहां प्रतिशत 68.39 पर जा कर संपन हुए हैं।।

वाइट–: भिजुवाल

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…