बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठते हैं बच्चे
सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। कई हाई स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा देकर हर जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन प्रखंड के मॉडल हाई स्कूल में आज भी छात्र बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठकर ही पढ़ाई करने को विवश हैं।
गुरुवार को स्कूल में आयोजित बारहवीं की जांच परीक्षा में जमीन पर बैठकर छात्र परीक्षा दे रहे थे। शिक्षकों ने बताया कि बारहवीं जांच की परीक्षा चल रही है। परीक्षा में 470 छात्र शामिल हुए हैं। पहली पाली में अंग्रेजी और हिन्दी की परीक्षा चल रही है।
मालूम हो कि इस मॉडल हाई स्कूल में लगभग दो हजार से अधिक छात्रों का नामांकन है। लेकिन संसाधन के अभाव में लगभग एक हजार छात्रों को ही बेंच डेस्क नसीब होता है। शेष छात्रों को जमीन पर बैठकर ही पढ़ाई करनी होती है। छात्रों ने बताया कि जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान