
बीच सड़क पर लगती है हाट, परेशानी
भीमनगर में गुदरी हाट बीच सड़क पर ही लगती है। दुकानदार सड़क पर ही सब्जी की दुकान सजाते हैं। इसके कारण लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।
लोगों का कहना है कि हाट के आसपास रहने वाले लोगों को भी अपने घर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गुदरी हाट केवल नया बाजार तक ही सीमित नहीं है बल्कि हाट अब सहरसा चौक बस स्टैंड तक दोनों किनारे फैल गई है। खासकर दिन के ढाई बजे से लेकर रात के साढ़े 9 बजे तक रोज यही हाल रहता है।
गुदरी हाट के ठेकेदार अनिल कुमार वर्मा और आजाद खान कई बार इस बाबत सीओ से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व में सीओ द्वारा कुछ लोगों को नोटिस भी किया गया था लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है।
स्रोत-हिन्दुस्तान