
सुपौल जिले सुखपुर में अस्थित बाबा तील्हेश्वर नाथ के ट्रस्ट समिति प्रधानों ने प्रधानमंत्री के आदेश को मध्य नजर करोना संक्रमण वायरस को खत्म करने या भागने, के लिए बाबा तिल्हेश्वर भक्तों बाबा निवेदन जीस तरह अपने भक्त को बचाने के लिए भस्मा सुर, रक्त बीज को भागवती द्वारा आप ने जब जब प्रथिबी पर आप के भक्तों को यज्ञ अनुठन को तबाह किया या बंद किया तब तब आप न कोरोना जैसे वायरस राक्षस को ध्वस्त करने के लिए आप महा काल तील्हेश्वर रूप अवतरित हो कर उसका नस्ट या संघर कर मानव जाती को महाविनाश से बचने में सहयोग कर सनातन संस्कृति को बचाया हैं आज आप भारत के माननीय प्रधानमंत्री महोदय की प्रेरणा और प्राथना मध्यनजर आज 22 मार्च को जनता एवं आप के भक्तों पर होने वाले महाविनाशक संक्रमण से आप महामिर्तुजय बन धर्म में आस्था रखने वाला देश भारत के जनता आप के चरण में पूजा अर्चना नहीं करने और त्राहिमाम के मनसा से अपने घर से ही होने वाली एक दिवसीय जनता कर्फ्यू को देखते हुए एवं सुपौल प्रशासन के निर्देशानुसार कल प्रातः काल 7:00 बजे से बाबा श्री तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सुखपुर (सुपौल) का पट दूसरे 23 मार्च सोमवार दिन 4:30 बजे प्रातः काल तक के लिए बंद कर दी जायगी है। इसे आवश्यक समझा जाय। किसी भी भक्त को 7:00 बजे सुबह के बाद दूसरे दिन सोमवार 4:30 बजे सुबह तक मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करने आग्रह कर बंद रखने कर दी जाएगी ।इसे अन्यथा में पूजा पाठ भक्त गान अपने अपने घर में ही बैठ कर अर्चना करे आज विवाह मुंडन उपनयन कार्य सब के सब बंद किया जाए। राष्ट्रहित को मध्य नजर देखते एवं जनहित लिए इस आग्रह को स्वीकार करें और संयोग करे भक्तजन को मेरे समिति परिवार को सेयोग करे
ऊं नमः शिवाय, के महामंत्र को मन में जपते रहे सारे भक्तों मेरा
निवेदक
बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति ,सुखपुर (सुपौल)
वाइट–;, तील्हेश्वर विकास समिति, के सचिव, अरुण कुमार झा; मुन्ना, सुखपुर सुपौल
हर हर महादेव, जय हिन्द, जय भारत, जय जनता कर्फियु
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा; सुपौल