हरियाणा में चुनाव से पहले BJP को झटका, पूर्व मंत्री बोले- CM की सुनते तो बगावत न होती
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी की बगावत पर अब पूर्व मंत्री ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर टिकट वितरण के दौरान सीएम सैनी अपनी बात रखते तो आज यह स्थिति नहीं बनती।
Rebellion in Haryana BJP: हरियाणा में बीजेपी की सूची जारी होने के बाद अब तक कई बड़े नेता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने कहा कि यदि सीएम नायब सिंह सैनी ने टिकट वितरण के दौरान अपनी बात रखी होती तो इस बगावत को रोका जा सकता था। बता दें कि पार्टी अब तक सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं जबकि आज विधानभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है।
महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व मंत्री और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके रामबिलास शर्मा ने टिकट कटने के बाद महेंद्रगढ़ से अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में अब लग रहा है कि वे पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पार्टी ने यहां से कंवर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं उधर हथीन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी। असंध सीट से टिकट नहीं मिलने पर जिले राम शर्मा भी पार्टी से नाराज हैं।
इंद्र्रजीत ने किया सीएम बनने का दावा
ऐसे में करण देव कंबोज के बयान से हरियाणा की सियासत अचानक से गरमा गई है। कंबोज का यह बयान राव इंद्रजीत सिंह के बयान के बाद आया है। इंद्रजीत सिंह ने दो दिन पहले गुरुग्राम में कहा था कि लोग चाहते हैं कि वे सीएम बनें। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव सीएम सैनी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानि तय है कि चुनाव के बाद सैनी ही सीएम बनेंगे।
सीएम सैनी की राय को नहीं मिली तवज्जो
कंबोज ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकट पाने के हकदार कई नेताओं को नजर अदांज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था तो पार्टी का ग्राफ काफी ऊपर चला गया था लेकिन टिकट वितरण के दौरान सीएम नायब सिंह की एक नहीं सुनी गई। इसलिए पार्टी को प्रदेश में बगावत का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व मंत्रियों के टिकट कटे तो फूट-फूटकर रोए
बता दें बीजेपी ने 4 सितंबर को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में सैनी सरकार में मंत्री बिशंभर सिंह का टिकट काट दिया गया था। उनकी बवानी खेड़ा रिजर्व सीट से पार्टी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा था। इसके बाद उनकी रूलाई फूट पड़ी। वहीं सोनीपत से निवर्तमान विधायक और मंत्री कविता जैन भी टिकट कटने के बाद रो पड़ी थीं।
सभी बागियों को मना लेंगे
वहीं पार्टी में टिकट कटने के बाद हुई बगावत पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि एक सीट पर कई दावेदार हो सकते हैं। अगर किसी को टिकट नहीं मिलता है तो कुछ नाराजगी हो सकती है और ऐसा हर चुनाव में होता है। खट्टर ने कहा कि हम बागी नेताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं। सभी को मतदान से पहले मना लिया जाएगा।