Home सुपौल “Indore Couple Murder Case: राज कुशवाहा की बहन का दावा—’मेरा भाई निर्दोष है’, परिवार ने पुलिस से मांगा इंसाफ”

“Indore Couple Murder Case: राज कुशवाहा की बहन का दावा—’मेरा भाई निर्दोष है’, परिवार ने पुलिस से मांगा इंसाफ”

3 second read
Comments Off on “Indore Couple Murder Case: राज कुशवाहा की बहन का दावा—’मेरा भाई निर्दोष है’, परिवार ने पुलिस से मांगा इंसाफ”
0
13
Image 2025 06 10T111819.326

Indore Couple Murder Case: परिवार का दावा—’राज कुशवाहा निर्दोष’, पुलिस पर उठाए सवाल

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने उसकी निर्दोषिता का दावा करते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी (राजा की पत्नी) के साथ ही राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है।

“मेरा बेटा बेकसूर है” – राज की मां का आक्रोश

राज कुशवाहा की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता। वह सिर्फ 20 साल का है और सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। सरकार से गुहार है कि सच सामने लाया जाए।”

बहन का बयान: “पुलिस बेकसूर को फंसा रही”

राज की बहन ने आरोप लगाया, “विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं, वे हत्या जैसा जुर्म नहीं कर सकते। राज उस दिन ऑफिस में था, गवाहों से पूछें। उसे बिना सबूत गिरफ्तार किया गया है।”

क्या है पूरा मामला?

  • 23 मई को शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की हत्या हुई।

  • 2 जून को उनका शव खाई में मिला।

  • 9 जून को सोनम को गाजीपुर (UP) से गिरफ्तार किया गया।

  • सोनम ने राज कुशवाहा और 3 अन्य को सुपारी देकर हत्या कराई आरोप।

अगले स्टेप्स:

  • सभी आरोपियों की शिलॉन्ग पुलिस द्वारा पूछताछ जारी।

  • परिवार की ओर से कानूनी लड़ाई की तैयारी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…