
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा; सुपौल
जिला सुपौल में जयसवाल समाज के द्वारा मनाई गई होली मिलन समारोह
सुपौल जिला स्थित सदर अस्पताल के नगर पुस्तकालय भवन के प्रांगण में जयसवाल समाज संघ के द्वारा नाच गान होली मिलन समारोह में एक दूजे में खुशी और उमंगों का सैलाब देखा गया जिसमें महिलाएं बच्चे बूढ़े और जवान सारे व्यापार समूह जयसवाल के मौजूद थे एक दूजे को रंग और अबीर लगाकर होली का त्योहार का आगाज बुरा न मानो होली है एक दूजे के स्वर से जाहिर की जिन्होंने मैथिली स्वर संगीत के धरोहर एवं सम्मानित लोगों में से एक जिन्होंने होली का जोगीरा मैथिली स्वर संगीत से मन मुक्त करते हुए संगीतकार ईश्वर चंद मिस्र जी करणपुर सुपौल के धरती गायक जय होली का जोगीरा का धूम मचाए कर लोगो में उल्लास से भरते हुए सुपौल नगर में एक दूजे को झूमने और नाचने के लिए मन मुग्ध
कर देने का स्वर प्रस्तुत किए जायसवाल समाज संघ के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के नेतृत्व करता प्रकाश चंद्र चौधरी(पूर्व मंत्री स्वर्गीय लेटर चौधरी की सुपात्र) ,रंजन जयसवाल ,भगवान चौधरी कंचन जयसवाल जदयू जयसवाल प्रकोष्ठ के नेता एवं जयसवाल समाज के व्यापारियों के परिवार सहित सारे सज्जन बिंद एक दूजे को अबीर ,भंग पकवान, खीर मिठाई की भोज में अबीर गुलाल एक दूजे को लगते गले लगाते नाचते गाते देखे गए।। एक दूजे के स्वर से छिलकता।। बुरा न मानो होली हो।। होली हो होली हो होली हो।।
वाइट–;, कांग्रेस नेता स: जैसवाल समाज संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चौधरी