
नये ‘एलएचबी कोच से लैस हो दौड़ने लगी जनसेवा ट्रेन

नये एलएचबी कोच से लैस होकर जनसेवा एक्सप्रेस मंगलवार से चलने लगी। लंबी दूरी की इस ट्रेन में पहली बार बहाल हुई सुविधा के कारण 250 सीटें बढ़ जाने से यात्रियों को राहत मिली है।
हालांकि 20 नवंबर से बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच लगाकर चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। लेकिन एक दिन पहले ही 19 एलएचबी कोच से ट्रेन को लैस कर दिया गया देख यात्री काफी खुश थे। सहरसा स्टेशन पर रुककर अमृतसर के लिए खुली ट्रेन में 17 जनरल (अनारक्षित) और दो पावरकार लगा था।
सूत्रों की मानें तो जनसेवा एक्सप्रेस की दो जोड़ी रैक को एलएचबी कोच में परिवर्तित किया गया है।
बता दें कि कोसी और सीमांचल इलाके से पलायन कर रोजगार की तलाश में ‘परदेस जाने वाले मजदूर यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस ही है। इस ट्रेन से साल भर मजदूर वर्ग के लोग सफर करते हैं। एलएचबी कोच में पुराना आईसीएफ कोच के मुकाबले अधिक जगह रहने के लिए जगह की मारामारी कुछ कम होगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान
नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…