Home सुपौल सहरसा:- जीविका कार्यालय की मनमानी

सहरसा:- जीविका कार्यालय की मनमानी

0 second read
Comments Off on सहरसा:- जीविका कार्यालय की मनमानी
0
478

सहरसा जिला के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत के स पहा गांव के मिथिला जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी संकुल के जीविका दीदी आज प्रखंड कार्यालय सौर बाजार के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया क्योंकि बुक कीपर दिलेश्वर राम ,और एसी मनीष कुमार के द्वारा जबरन मास्क बनाने से मना कर दिया गया जबकि वहीं दूसरे तरफ दिलेश्वर राम और मनीष कुमार के सहयोग से दूसरे जीविका दीदी के द्वारा स पहा निवासी महादेव साह के दरवाजे पर मास्क तैयार करवाया जाता है ये सब जीविका दीदी इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढन ढ निया को आवेदन भी दिया गया लेकिन फिर भी कुछ नहीं सुनवाई हुई इसलिए ये महिला सब आज प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया काफी समझाने के बाद भी ये लोग समझने के लिए तैयार नहीं हुई इन लोग का कहना था की जब तक बीडीओ मैडम नहीं आएगी तब तक हमलोग जाम नहीं तोड़ेंगे पता करने पर बीडीओ मैडम किसी अती आवश्यक काम से घर चली गई तब सौर बाजार थाना को इस बात की सूचना मिली प्रभारी महिला पुलिस को भेज कर साथ ही जीविका कार्यालय के जिला प्रभारी को बुला कर इन लोगो के समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर जीविका दीदी शांत होकर सड़क जाम को तोड़ दिया

रिपोर्ट मिथिलेश कुमार,प्रखंड सौर बाजार,जिला सहरसा

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…