Home मधेपुरा NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस, तेजस्वी यादव बोले- नहीं झुकेंगे, उन्हें जहां जाना है जायें।

NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस, तेजस्वी यादव बोले- नहीं झुकेंगे, उन्हें जहां जाना है जायें।

2 second read
Comments Off on NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस, तेजस्वी यादव बोले- नहीं झुकेंगे, उन्हें जहां जाना है जायें।
0
168
Prabhatkhabar 2020 10 5e90b705 5ed3 4a15 a094 e7675df07bc5 c57e6940 bff9 4e2c a04b fe102972adae

NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस, तेजस्वी यादव बोले- नहीं झुकेंगे, उन्हें जहां जाना है जायें।

 

पटना. एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन अब सरकार और डॉक्टरों के बीच टकरार का कारण बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आमने-सामने आ गये हैं. आइएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एनएमसीएच के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ बिनोद कुमार सिंह का निलंबन रद्द करने की मांग रख दी है, साथ ही आइएमए ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होता है, तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. इधर डॉक्टरों के इस रवैये पर उपमुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है. अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा. डॉक्टरों की जिद के आगे अब सरकार झुकनेवाली नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…