
रिपोर्ट—;, गोपाल कुमार झा; सुपौल
आखिकार मंत्री जी के कर कमलों से ओभर ब्रिज का किया गया शिलान्यास
सदर बाजार के लोहिया चौक पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री ने रेल ओवर ब्रिज के विधिवत शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित किया ।इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामेत विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति हारून राशिद, विधायक अनिरुद्ध यादव डीएम व एसपी सहित बड़ी संख्यां में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
वहीं बताया गया कि इसके अलावे शरायगढ़ में भी रेल ओवर ब्रिज का आज शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत करीब 30 करोड़ होगी । इस तरह जिले में दो अलग अलग जगहों पर रेल ओवर ब्रिज का आज शिलान्यास किया गया है ।
बाइट –बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री।