अपराधी ने बड़े आराम से दुकानदार को नजदीक से गोली मार दी और पैदल ही भाग निकला. मामला भागलपुर का है.
भागलपुर: बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. हत्या,लूट, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर के नवगछिया में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को बीच बाजार में अंजाम देने से व्यापारियों के बीच भय का माहौल है.
दुकानदार की गोली मारकर हत्या: बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9:30 बजे यह वारदात नवगछिया के हड़िया पट्टी इलाके में घटी. मृतक की पहचान विनय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र थे और पिछले कई वर्षों से किराना की दुकान चला रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात अपराधी दुकान में घुसे और बिना किसी बहस के विनय कुमार को निशाना बनाकर गोली चला दी.
जांच में जुटी पुलिस: गोली लगते ही विनय कुमार गिर पड़े. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की ये पूरी घटना घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ जांच में जुटे हैं.
व्यापारियों से पूछताछ: फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी दुश्मनी, रंगदारी या किसी अन्य व्यक्तिगत रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है. आसपास के व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है.
घटनास्थल पर पहुंचे गोपाल मंडल: इस दर्दनाक घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल मंडल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
“सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- ह्रदयकांत, एसपी



