सुपौल में एक पिस्टल, 5 गोली और चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
सुपौल के भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार की रात में गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 57 पर गढिया चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक के साथ से एक देसी पिस्टल और 5 गोली बरामद किया है।
गिरफ्तार किया गया युवक किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के शोभा टोला निवासी उमेश यादव के पुत्र शिव यादव है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस के पहुंचने के बाद गिरोह के अन्य साथी भागने में सफल रहा। लेकिन शिव यादव को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवक से फिलहाल वरिया अधिकारी द्वारा पूछताछ की जाएगी। गिरोह के अन्य साथी का भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। जिसके बाद गिरफ्तार युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
Source – Hindustan



