
*सुपौल (त्रिवेनिगंज)-: प्रवल भारत पार्टी के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अब्दुल रहमान एवं त्रिवेनिगंज के प्रखंड महासचिव मोहम्मद फारूख अब्दुल की अध्यक्षता में की गई एक अहम बैठक।*
सुपौल से विजय कुमार का रिपोर्ट।
सुपौल जिला के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान एवं त्रिवेनीगंज प्रखंड के महासचिव मोहम्मद फारुख अब्दुल ने नेतृत्व में त्रिवेणीगंज के पंचायत भवन गजहर में एक अहम बैठक की गई। जिसमें उन्होंने बताया की प्रवल भारत पार्टी युवा, गरीबो एवं किसानों की पार्टी हैं। वही मौके पे उपस्थित त्रिवेनिगंज प्रखंड के महासचिव फारुख अब्दुल ने बताया की ये पार्टी गरीब, मजदूर, किसान एवं युवा को ले के चलती हैं ,ये जातिवादी पार्टी नहीं हैं। वही मौके पे सभी सदस्य गण त्रिवेणीगंज प्रखंड महासचिव अब्दुल रहमान, त्रिवेणीगंज प्रखंड सचिव शाहवाज खान, त्रिवेणीगंज प्रखंड उपाध्यक्ष संजीव कुमार मंडल आदि उपस्थित थे। साथ ही मौके पे उपस्थित प्रवल भारत पार्टी के सुपौल जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने स्पष्ट रूप से कहा की प्रवल भारत पार्टी अपने उम्मीदवारों को 243 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेगी।